जब कभी भी चुनाव नजदीक आने लगता है। नेताओं के विवादित बयान खूब सुर्खियाँ बटोरने लगते हैं। इन दिनों कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने भाजपा को वोट देने वालों को राक्षस प्रवृति का बताया है। हरियाणा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐसी बात की है। जिसके बाद भाजपा की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सुरजेवाला का वीडियो शेयर करते हुए पलटवार किया है।
CM नीतीश का जनता दरबार आज, फरियाद लेकर पहुंचेंगे फरियादी
“BJP को वोट देने वाले राक्षस प्रवृति के हैं”
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने उदय सिंह किले पर जन आक्रोश प्रदर्शन का आयोजन किया था। यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भाजपा को वोट देता है और भाजपा का समर्थक है वह राक्षस प्रवृत्ति का है और मैं महाभारत की इस धरती से उसे शाप देता हूं। हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “लोगों के भविष्य को मनोहरलाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला मंडी में बोली लगाकर बेच रहे हैं। नौकरी मत दो तो मौका तो दो। भाजपा के राक्षसों, राक्षस हो तुम लोग। भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है और जो भाजपा का समर्थक है वो राक्षस है। कम से कम नौकरी ना दो तो मौका तो दो।”
संबित पात्रा का पलटवार
रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया । उन्होंने सुरजेवाला के वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि “बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए कह रहे हैं – “भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है” एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानसेवक मोदी जी हैं, जिनके लिए जनता ही जनार्दन का स्वरुप है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसके लिए जनता राक्षस का रूप है। देश की जनता इस फर्क़ को बखूबी समझती है और देश की जनता खुद इनके नफरत की मेगा शॉपिंग मॉल पर ताला लगाने का काम करेगी।”