दिल्ली सरकार की दो चर्चित योजनाओं, महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना, को लेकर विवाद गहरा गया है। बुधवार को दिल्ली सरकार के दो विभागों ने अखबारों में विज्ञापन छपवाकर साफ कर दिया कि इन योजनाओं का कोई अस्तित्व नहीं है।
‘केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर BJP वोटरों को बांट रही पैसे’
विभागों ने क्या कहा?
- महिला और बाल विकास विभाग: विभाग ने जारी विज्ञापन में कहा कि दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग: इस विभाग ने “संजीवनी योजना” पर विज्ञापन छापा, जिसमें कहा गया कि सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। साथ ही, नागरिकों को कार्ड बनाने के नाम पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी गई।
केजरीवाल ने LG को ठहराया जिम्मेदार
इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यह LG द्वारा सरकार की योजनाओं को बाधित करने की साजिश है। हमारी जनता के लिए शुरू की जाने वाली योजनाओं को रोकने की कोशिश की जा रही है।”
CM आतिशी की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री आतिशी ने विज्ञापन जारी करने वाले अफसरों पर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसरों ने जानबूझकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की है।
क्या है विवाद का केंद्र?
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में मानी जा रही थीं।
- महिला सम्मान योजना: यह योजना महिलाओं को वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से प्रस्तावित थी।
- संजीवनी योजना: इसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और व्यापक बनाने का लक्ष्य था।
हालांकि, विज्ञापनों के जरिए स्पष्ट कर दिया गया कि इन योजनाओं का अभी कोई औपचारिक अस्तित्व नहीं है।