अभी तक चीन में Corona वायरस का कहर देख और जान रहे थे। लेकिन इस कहर की चपेट में अब भारत भी आ रहा है। चिंता की लकीरें अब भारतीयों के चेहरे पर भी खिचेंगी क्योंकि आने वाले डेढ़ महीने भारत के लिए संवेदनशील हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स की चेतावनी है जनवरी में भारत में फिर हाहाकार मच सकता है। दरअसल, चिंता की यह स्थिति पिछले ट्रेंड्स के हिसाब से सामने आ रही है। क्योंकि एक्सर्ट्स ये भी कह रहे हैं कि Corona के केसेज बढ़ सकते हैं।
भाजपा की जीत का घोड़ा आरक्षित सीटों ने रोका, 2023 में यही सबसे बड़ी चुनौती
जनवरी में बढ़ सकते हैं Corona केसेज
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर हो सकते हैं। जनवरी में Corona के मामले बढ़ सकते हैं। ऐसा पहले भी हुआ है कि ईस्ट एशिया को प्रभावित करने के 30 से 35 दिनों बाद ही भारत में कोविड-19 की नई लहर पहुंची थी। अगर वही ट्रेंड दुबारा चला तो जनवरी में भारत में कोरोना के मामले कहीं अधिक बढ़ सकते हैं।
अभी Corona का नया वैरिएंट हावी
दरअसल, चीन में आई Corona की नई लहर आई हुई है। ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट BF-7 है। यह सब वैरिएंट तेजी से संक्रमण फैलाता है। वैसे तो कई एक्सपर्ट्स ये भी कह रहे हैं कि भारत में इस लहर की भयावहता पहले के मुकाबले कम रह सकती है। लेकिन दूसरी ओर कई एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि स्थिति बिगड़ भी सकती है। पिछले 72 घंटों में 6 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच हो चुकी है। इनमें 39 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
बुधवार को भारत में आए इतने नए केसेज
भारत में बुधवार को कोरोना के 188 नए मामले देखने को मिले हैं। अभी कुल कोरोना के सक्रिय संक्रमितों की संख्या 3,468 पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर China में Corona वायरस का नया वैरिएंट का कहर भयानक हो चुका है।