[Team Insider]: कोरोना संक्रमण (corona infection) ने रफ्तार पकड़ ली है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण में 22.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 33750 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) सामने आए हैं। जबकि 123 संक्रमितों की जान चली गई। देश में अब तक 3 करोड़ 49 लाख 22 हजार 882 लोग पॉजिटिव हुए हैं। अभी 1 लाख 45 हजार 582 एक्टिव मरीज (Corona active patient) हैं।
ओमिक्रॉन के मरीज हुए 1700
देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के संक्रमितों में भी इजाफा हो रहा है। अब इनकी संख्या 1700 हो गई है। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 639 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन (Maharashtra Omicron) के सबसे अधिक 510 मरीज हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली (Delhi Omicron) में 351 मरीज सामने आए हैं।
तीन महानगरों की स्थिति बुरी
कोरोना संक्रमण (Corona infection) तीन महानगर में काफी ज्यादा पांव पसार चुक है। महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल में भी स्थित बिगड़ गई है। कोलकाता में 3 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं देश की राजधानी में संक्रमण की दर (infection rate) बढ़कर 4.59 प्रतिशत हो गई है। यहां 3194 नए मरीज मिले हैं। कुल एक्टिव मरीज 8397 पहुंच गए हैं।