देश में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। पिछले दो दिनों से नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दो दिन लगातार 30 हजार से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30757 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 541 संक्रमितों की जान चली गई।
देश में 3.32 लाख एक्टिव केस
देश में अब भी कोरोना के 3 लाख 32 हजार सक्रिय मरीज हैं। अब तक 4.19 करोड़ लोग वायरस की चपेट में आए हैं। इनमें से 98.03 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो गए। अब संक्रमण दर घटकर 2.61 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज केरल में मिले हैं। यहां 12223 नए संक्रमित मिले। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां 2748 नए मरीज मिले हैं। तीसरे नंबर पर कर्नाटक है। यहां 1894 नए संक्रमित सामने आए। चौथे नंबर पर राजस्थान में 1702 और पांचवें नंबर मिजोरम में 1571 नए मरीज मिले हैं।
यह भी पढ़ें : Bihar: अतुल ने डिप्रेशन को बनाया ताकत, निकल पड़े गंगा को स्वच्छ बनाने