[Team Insider] : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की घोषणा के मुताबिक आज से 15 से 18 उम्र के किशोरों को कोरोना का टीका (Corona vaccine to teenagers) लगाया जाएगा। इन्हें को-वैक्सीन (co-vaccine) दी जाएगी। पहली डोज के 28 दिनों के बाद दूसरी डोज लगाई जानी है। देश में 15-18 उम्र के 8 करोड़ किशोर हैं।
कोविन एप पर आठ लाख किशोरों का रजिस्ट्रेशन
कोविन एप (covin app) पर अब तक आठ लाख किशोरों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। यह इनकी कुल आबादी सिर्फ एक प्रतिशत है। नौवीं और 10वीं क्लास में 3.85 करोड़ बच्चे हैं। वहीं, 11वीं और 12वीं में 2.6 करोड़ बच्चे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की गाइडलाइन के अनुसार जिन किशोरों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो भी टीकाकरण केंद्र पर जाकर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकते हैं। इन्हें अपना ओरिजनल आधार कार्ड, वाटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या स्कूल-कॉलेज से जारी पहचान पत्र लेकर जाना होगा।
यह भी पढ़ें: https://www.insiderlive.in/2022/01/03/patna-corona-update-110-doctors-healthworkers-positive-activecases-634/
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
15 से 18 उम्र के किशोरों को कोरोना टीका (corona vaccine) लेने का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए उन्हें कोविन एप पर जाना होगा। लॉग इन करने पर रजिस्ट्रेशन पेज दिखेगा। यहां अपना फोटो, पूरा नाम, जो आईडी कार्ड में लिखा होगा देना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड नहीं होने पर स्कूल-कॉलेज का आईडी कार्ड पर दे सकते हैं।