राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 1094 नए मरीज मिले हैं। जबकि दो लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां की संक्रमण दर अब 4.82 प्रतिशत हो गई है।
दिल्ली में कुल 26166 मरीजों की जा चुकी है जान
दिल्ली में कोरोना से अब तक 26166 मरीजों की जान चली गई है। जबकि 18,73,793 लोग संक्रमित हुए हैं। फिलहाल अस्पतालों में 79 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, 2532 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।
महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 194 नए मरीज मिले
कोरोना की तीसरी लहर के बाद महाराष्ट्र में शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 194 नए मरीज मिले। यहां अब तक 78, 76, 697 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुल 1, 47, 832 लोग अपनी जान गंवाए हैं। ओडिशा में पिछले 24 घंटे में एक मरीज मिला है। कुल 26694 सैंपल की जांच की गई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided