[Team Insider]: आज से कोविड बूस्टर डोज की शुरूआत 60 वर्ष से ऊपर वालों एवं हेल्थ वर्कर को दिया जा रहा है। कोरोना के तीसरे फेज से बचाव के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की तरफ से आज से तीसरा डोज लगाने का अभियान आरंभ किया जा रहा है। जिसमें शुरुआती चरण में 1 करोड़ से अधिक हेल्थ वर्कर (Health Workers) एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Workers) तथा 60 वर्ष के ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन का तीसरा डोज दिया गया है।
डॉक्टर की सलाह पर ही लोग प्रिकॉशन डोज लें
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इन लोगों को तीसरे डोज के लिए रिमाइंडर SMS भेजे गये हैं। COWIN पर अप्वाइंटमेंट (booster dose appointment) पहले से शुरू है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले दिनों कहा था कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को, जिनमें हार्ट डिजीज, डायबिटीज, किडनी की बीमारी के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियां हैं, तो उन्हें सबसे पहले प्रिकॉशन डोज दिया जायेगा। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सलाह दी है कि अपने डॉक्टर की सलाह पर ही लोग प्रिकॉशन डोज लें।
रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं
तीसरी खुराक के लिए नये सिरे से Co-Win App पर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। आप टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। आप अगर लाइन नहीं लगाना चाहते, तो आप वेबसाईट से अप्वाइंटमेंट भी ले सकते हैं। तीसरी खुराक लेने जा रहे हैं, तो अपने साथ वोटर आईडी (Voter ID Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), पासपोर्ट (Passport), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मान्यताप्राप्त कोई भी दस्तावेज लेकर वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर जायें. वैक्सीन लेते समय इनमें से कोई एक दस्तावेज दिखाना अनिवार्य है।
24 घंटे के दौरान 89 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज लगी
वहीं, देश में 15 साल से अधिक उम्र के लोगों को 151.57 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 89 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को लगायी गयी। अब तीसरी डोज की भी शुरुआत होने जा रही है, जिसे बूस्टर डोज नहीं, प्रिकॉशन (एहतियाती) डोज नाम दिया गया है।