दिवाली के दौरान पूरा देश दीयों की रोशनी में डूबने को बेकरार है। तो दूसरी ओर चक्रवाती तूफान सितरंग की आशंका ने दो राज्यों में स्थिति गंभीर कर दी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ अंडमान के उपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण दो राज्यों के के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है।
T 20 World Cup: 37 साल बाद मेलबर्न में भिड़ेंगी भारत-पाक की क्रिकेट टीम
ओड़िशा के 8 जिले चपेट में
जिन दो राज्यों पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है, उनमें पहला है ओड़िशा। यहां के आठ जिलों पर इस चक्रवाती तूफान का असर दिख सकता है। राज्य सरकार ने 8 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ओड़िशा के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। सरकार ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दे दी है। यहां हवाओं की स्पी 45 से 70 किमी प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है।
हनुमत जयंती समारोह के दौरान मारुति मानस मंदिर के सचिव की मंच पर संबोधन के दौरान निधन
बंगाल में भी आशंका
सितरंग की आशंका बंगाल के कई इलाकों में पहुंचने की भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तूफान बांग्लादेश के तट तक भी पहुंच सकता है। जहां हवाओं की रफ्तार 100 किमी से अधिक हो सकती है। दूसरी ओर बंगाल में इस तूफान के कारण राज्य सरकार सतर्क है। सीएम ममता बनर्जी ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
मिट जाएगा राजद व जदयू का नाम व निशान, जानिए बिहार में नीतीश-तेजस्वी का मास्टर प्लान