अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने की तारीख तय हो गई है। अगले साल जनवरी में मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। करीब 10 दिनों तक ये भव्य अनुष्ठान होगा। जिसको लेकर तैयारियां अभी से की जा रही हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा
आज मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि 15 से 24 जनवरी तक अनुष्ठान होगा और इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा भी होगी। उन्होंने बताया की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शामिल होना तय है। उन्होंने कहा की सभी को आमंत्रित किया गया है और आने का स्वागत है। ट्रस्ट सभी का स्वागत और सम्मान करेगा।
“सभी का है स्वागत”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अयोध्या दौरे की खबरों के बारे में पूछे जाने पर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि “भगवान राम का भव्य मंदिर तैयार है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान को स्थापित किया जाएगा। दुनिया भर में सूचना भेज दी गई है कि अधिक से अधिक लोग आएं और इसमें शामिल हों। चाहे विपक्ष हो या सत्ता पक्ष, जो भी आए, सबका स्वागत और सम्मान किया जाएगा। वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ जो भी आएगा , स्वागत और सम्मान किया जाएगा।