देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय कर दी गई है। निर्वाचन आयोग की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 5 सितंबर इन सीटों के लिए वोटिंग होगी। वही वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी। जिन राज्यों की विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है उसमें त्रिपुरा की दो, झारखंड, उतरप्रदेश, केरला, पश्चिम बंगाल, उतराखंड की एक-एक सीट शामिल है।
इन सीटों पर होगा उपचुनाव
झारखंड की डुमरी, केरला की पुथूपल्ली, त्रिपुरा की बोक्सनगर और दानपुर, पश्चिम बंगाल की धुपगुरी, उतर प्रदेश की घोसी, उतराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। दरअसल डुमरी, पुथूपल्ली, बोक्सनगर,धुपगुरी, बागेश्वर के मौजूदा विधायक के निधन के कारण ये सीट खली पड़ी हुई है। वही दानपुर और घोसी के विधायक के इस्तीफे के कारण ये सीट खाली हुई है। इन सभी सीटों पर नोमिनेशन 17 अगस्त से शुरू होगी । नोमिनेशन की आखरी तारीख 18 अगस्त है। नोमिनेशन 21 अगस्त तक वापस लिया जा सकता है।