बीते दिन बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया। लोकसभा में दर्शक दीर्घा से छलांग लगाकर युवक सांसदों को बीच पहुंच गए। उन्होंने स्मोक अटैक करके पूरी लोकसभा में धुआं ही धुआं कर दिया। हालांकि उन्हें पकड़ लिया गया है। इस मामले पर जांच एजेंसियां पड़ताल में जुट गई है। सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर आज लोकसभा में खूब हंगामा देखने को मिला। विपक्षी सांसदों की तरफ से खूब नारेबाजी की गई। स्थिति ऐसी हुई कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस मामले पर बयान देने के लिए खड़ा होना पड़ा। इस दौरान उन्होंने सांसदों से एक अपील भी की।
“अराजक लोगों को पास न दें“
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कल जो घटना संसद में घटित हुई है, सबने उसे कंडेम किया है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, इसमें कहीं दो मत नहीं है। अध्यक्ष महोदय ने तुरन्त संज्ञान लेकर इस मामले की जांच का आदेश दिया है। जो सावधानियां भविष्य में लिये जा सकते हैं, वो लिये जायेंगे। पुराने संसद भवन में भी नारेबाजी की घटनाएं, पेपर फेंकना और कूदने की घटनाएं हुई हैं। हम सभी को मिलकर इस घटना को कंडेम करना चाहिए। मैं समझता हूँ कि भविष्य में हम सभी सांसदों को, चाहे वह पक्ष के हों अथवा विपक्ष के हों, सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी सांसदों को सावधानी बरतने की जरूरत है कि हम ऐसे लोगों को पास न दें, जो भवन के अंदर अराजकता पैदा कर दे।
BJP सांसद के पास पर अंदर आए आरोपी युवक
संसद के अंदर दर्शक दीर्घा में बिना किसी सांसद के पास के नहीं जाया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दोनों युवक भाजपा के सांसद प्रताप सिम्हा के पास पर लोकसभा में पहुंचे थे। इसको लेकर भी विपक्ष की तरफ से सवाल उठाया जा रहा है।