देश की राजधानी दिल्ली का सियासी माहौल एक बार फिर से गर्म हो गया है। दरअसल दिल्ली में प्रधनमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दिल्ली पुलिस ने पोस्टर लगाने वाले 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिनमें से 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस कार्रवाई को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला जा रहा है।
6 लोग गिरफ्तार
मिली जानकरी के अनुसार इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में है कि आखिर किसके कहने पर ये पोस्टर लगाए गए हैं और इसके पीछे का मकसद क्या है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे किसी राजनीतिक दल का हाथ नहीं है? जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ की जा रही है।
राजनीतिक दल पर शक
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी एक्ट के तहत 100 से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकले एक वैन को इंटरसेप्ट किया। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में राजनीतिक दल के ऊपर भी शक है। पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस के डिटेल्स नहीं डाले गए हैं, जिससे ये साफ पता चलता है कि पोस्टर लगाने वालों ने पुलिस से बचने की भी प्लानिंग कर रखी थी।
मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप
पोस्टर को लेकर हुई कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी भड़की हुई है। आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल दागा गया है। जिसमें लिखा गया है ” “मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है!! इस पोस्टर में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 FIR कर दी? पीएम मोदी शायद आपको पता नहीं है पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक पोस्टर से इतना डर क्यों?”