Delhi High Court के चीफ जस्टिस डीएन पटेल टेलीकॉम डिस्प्युट सेटलमेंट एंड अपीलेट ट्रिब्यूनल(TDSAT) के अगले अध्यक्ष होंगे। चार साल के लिए उनके नाम पर PM की अध्यक्षता वाली अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट की मुहर लग चुकी है। शुक्रवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
Jharkhand में एक्टिंग चीफ जस्टिस रह चुके हैं पटेल
1960 में जन्मे डीएन पटेल ने वकालत कॅरियर की शुरुआत 1984 से Gujrat High Court से की थी। बाद में सात मार्च, 2004 को उन्हें गुजरात उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। इसके बाद 25 जनवरी 2006 को जस्टिस डीएन पटेल ने गुजरात उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। जस्टिस पटेल झारखंड में कार्यकारी चीफ जस्टिस के पद पर भी रह चुके हैं।
Justice Shiv Kirti Singh थे पिछले अध्यक्ष
Justice DN Patel से पहले TDSAT के अध्यक्ष पद पर जस्टिस शिवकीर्ति सिंह थे। जस्टिस शिवकीर्ति सिंह पटना हाईकोर्ट में जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट में जज रह चुके हैं। जस्टिस शिव कीर्ति सिंह का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था। लेकिन Supreme Court ने जून 2021 में इसे बढ़ा दिया था क्योंकि नए अध्यक्ष की नियुक्ति अभी तक नहीं हुई थी।