दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संकल्प पत्र पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि ‘केजरीवाल पत्र’ है कि दिल्ली में केजरीवाल की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे।”
केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि “बीजेपी का कहना है – ‘केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो।’ केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज़्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यों दे?”
अरविंद केजरीवाल के इस बयान ने दिल्ली की सियासत में नई बहस छेड़ दी है। उनका इशारा साफ था कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में उनकी सरकार की योजनाओं और कार्यों को ही आगे बढ़ाने का वादा किया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि बीजेपी भी उनकी योजनाओं की लोकप्रियता और प्रभाव को स्वीकार कर रही है।
बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान में दिल्ली के विकास और जनकल्याण से जुड़ी कई योजनाओं को जारी रखने की बात कही है, जिसमें मुफ्त बिजली-पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और शिक्षा में सुधार जैसे मुद्दे शामिल हैं। हालांकि, केजरीवाल का मानना है कि इन योजनाओं को सबसे बेहतर तरीके से आम आदमी पार्टी ही लागू कर सकती है।