दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने क नाम नहीं ले रही है। आज दिल्ली की राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यानी ये साफ हो गया है कि 5 अप्रैल तक उन्हें तिहाड़ जेल में रहना पड़ेगा। बता दें कि शराब घोटाला को लेकर मनीष सिसोदिया कानूनी शिकंजे में फंसे हैं।
Delhi: PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने वालों पर केस दर्ज, भड़क गई AAP
5 अप्रैल तक सिसोदिया को बेल नहीं
दरअसल आज यानी बुधवार को मनीष सिसोदिया एक बार फिर से राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। उन्हें ईडी ने कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया था। आज उनकी रिमांड खत्म हो रही थी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि आज कोर्ट से उन्हें बेल मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले भी सीबीआई केस में कोर्ट ने उन्हें 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था।
अपडेट हो रहा है…