दिल्ली में प्रदूषण से हालात हर दिन के साथ बिगड़ते जा रहे हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल अब ऑनलाइन मोड पर चलेंगे। बढ़ते प्रदूषण की वजह से मुख्यमंत्री आतिशी ने आदेश जारी किया है। अगले आदेश तक दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल ऑनलाइन मोड पर ही चलेगें।
पॉल्यूशन की वजह से गैस चैम्बर बनी राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति ‘गंभीर’ हो गई है। गुरुवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में हवा की गुणवत्ता 450 के पार पहुंच गई, जो ‘गंभीर’ कैटेगरी में आता है। दिल्ली-एनसीआर में फैली ‘जहरीली’ धुंध की चादर को देखते हुए अब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 15 नवंबर की सुबह 8:00 बजे से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जीआरएपी के चरण III को लागू करने का निर्णय लिया है।
सुहागिन महिलाओं का सिंदूर धोया, गंगा में डुबकी लगवाई… बक्सर में सामूहिक धर्मांतरण
ग्रैप-3 लागू होने के बाद से खनन, निर्माण और बीएस 3 व डीजल गाड़ियों पर कल (शुक्रवार) से प्रतिबंध लग जाएगा। इस बीच बच्चों की सेहत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद रखने पर भी दिल्ली सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है।