राज्यसभा में AAP सांसद राघव चड्ढा ने मांग की कि भारत में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि “भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। हमारी 65% आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है और हमारी 50% आबादी 25 वर्ष से कम उम्र की है। जब आज़ादी के बाद पहली लोकसभा चुनी गई थी, तब 26% सदस्य 40 वर्ष से कम उम्र के थे और जब 2 महीने पहले हमारी 17वीं लोकसभा चुनी गई थी, तब केवल 12% सदस्य 40 वर्ष से कम उम्र के थे।”
राघव चड्ढा ने कहा कि “हम एक युवा देश हैं, जिसके राजनेता पुराने हैं, हमें युवा राजनेताओं वाला एक युवा देश बनने की आकांक्षा रखनी चाहिए। मेरा भारत सरकार को सुझाव है कि चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी जानी चाहिए।”
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided