संसद सुरक्षा चूक के अगले ही दिन जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू किया। हंगामा लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी हुआ। राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सीधे वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए। उन्होंने डेरेक को सदन से बाहर जाने को कहा। साथ ही डेरेक को बचे हुए सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
सभापति ने डेरेक से कहा कि ‘आप क्या कर रहे हैं? आप विशेषाधिकार का उल्लंघन कर रहे हैं। आपका व्यवहार देखकर मेरा सिर शर्म से झुक रहा है।’ इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 12 बजे कार्यवाही शुरू होते ही सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गया।