पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ICC(अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) प्रमुख पद के लिए सौरव गांगुली का नाम ना भेजकर, उन्हें इस प्रक्रिया से वंचित करने का आरोप केंद्र की बीजेपी सरकार पर लगाया है। उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार ने राजनीतिक प्रतिशोध के लिए ऐसा किया है जो बहुत ही शर्मनाक है। साथ ही ये भी कहा कि यदि सचिन तेंदुलकर के साथ ऐसा होता तब भी वो यही बोलती।
‘किसी और का हित साधने में लगी हुई है केन्द्र सरकार’
ममत बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार किसी और का हित साधने के चक्कर में है। यही कारण है कि गांगुली को ICC प्रमुख पद के चुनाव के लिए नामांकन नहीं करने दिया गया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्यों गांगुली को ICC नहीं भेजा गया? उन्होंने बताया कि मैंने कई बीजेपी नेतीओं से बात की फिर भी लेकिन गांगुली का नाम नहीं भेजा गया। मैंने प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया था ताकि गांगुली को ICC प्रमुख के पद के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति मिल जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। और इसके पीछे का कारण शर्मनाक राजनीतिक प्रतिशोध है।