कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में 62 दिनों का सफर पूरा हो गया है। इस पदयात्रा की हर कोई अलग अलग समीक्षा करता है। राहुल गांधी के समर्थक इस यात्रा को लेकर उत्साहित रहते हैं। लेकिन भाजपा कहती है भारत तो जुड़ा हुआ है, राहुल गांधी कांग्रेस जोड़ रहे हैं। इस बीच एक और बात सामने आ रही है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चलने वालों के तलाक और ब्रेकअप की आशंका होने लगी है।
Read Also : नेपाल में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, बिहार समेत कई राज्यों में दिखा असर
जैमर पर कन्हैया की फिरकी
दरअसल, पूरा मामला ये है कि यात्रा के दौरान हल्के-फुल्के माहौल में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने यात्रा के दौरान लगे जैमर पर फिरकी ली। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि यात्रा के दौरान जो जैमर चलता है, उसका बैंड कम कराना चाहिए। अगर ऐसे ही जैमर काम करता रहा तो कई लोगों का तलाक होगा और कईयों का ब्रेकअप हो जाएगा। कन्हैया ने कहा कि फोन पर बात ही नहीं हो पाती है। कन्हैया की इस बात पर राहुल के साथ दूसरे लोग भी मुस्कुराने लगे।
राहुल ने किया क्लैरिफाई
कन्हैया की बात पर राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि दिक्कत जैमर के कारण नहीं है। दरअसल, साथ में 300 लोग वीडियो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए नेटवर्क पर ज्यादा लोड आता है। हंसी मजाक का सिलसिला यहीं नहीं रुका। कांग्रेस नेताओं ने पदयात्रा को लेकर और भी बातें शेयर की।
अमित शाह को बुलाना चाहते हैं कन्हैया
बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने मौजूद लोगों से पूछा कि वे विपक्ष के किस नेता को इस यात्रा में बुलाना चाहेंगे? इस बार जवाब कन्हैया ने दिया। कन्हैया ने कहा कि वे अमित शाह को बुलाना चाहेंगे। साथ ही यह भी कहा कि अमित शाह 25 किलोमीटर भी चल लें तो पता चलेगा।