पिछले साल वर्ष 2021 में ही कोरोना की संक्रमण कम होने पर पूरे देश ने राहत की सांस ली ही थी। वही अब चीन की खबर ने दोबारा पूरे देश में दहशत का माहौल बना दिया है। दरअसल कोरोना से जुड़ी यह खबर सामने आ रही है कि चीन में कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे है। इसको लेकर आज बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों और एक्सपर्ट के साथ बैठक की। जिस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमने लोगों को सावधानी बरतने और अलर्ट रहने का निर्देश दे दिया है।
कोविड की खबर से पूरा देश अलर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गई हाई-लेवल मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों के अलावा नीति आयोग के सदस्य समेत अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग का यह सिलसिला हर हफ्ते चलने वाला है। साथ ही इस सक्रमण पर काबू पाने के लिए एयरपोर्ट्स पर विदेशी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब राज्यों को मास्क लाने के निर्देश लाकर अनुपालन कराना होगा। सरकार ने कहा है कि अब कोरोना को लेकर निगरानी बढ़ाई जाएगी।
बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने सभी लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी। साथ ही बैठक में यह भी जानकारी मिली है कि भारत में अभी केवल 27% लोगों ने ही बूस्टर डोज ली है। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिख कर कोविड से सावधानी और अलर्ट रहने का निदेश दिया था। इन दिनों चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।