[Insider Live]: उत्तराखंड में सुबह-सुबह भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रहा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक उत्तरकाशी से 39 किलोमीटर टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में सुबह 5.03 भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 28 किलोमीटर की गहराई के साथ था।
कहीं कोई नुकसान नहीं
भूकंप से कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है। हां, झटके महसूस होने पर लोग अपने-अपने घर से बाहर आ गए। कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही। इससे पहले जम्मू-कश्मीर एवं कुछ अन्य जगहों पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे। तब अफगानिस्तार-ताजिकिस्तान के सीमा क्षेत्र में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था।