दिल्ली सरकार के मंत्री रहे मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका रद्द होने के साथ ही आम आदमी पार्टी के लिए एक और नई मुश्किल खड़ी हो गई है। अब दिल्ली की शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की भी एंट्री हो गई है। ईडी अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को ईडी के सामने हाजिर होना है। इससे पहले मनीष सिसोदिया इसी मामले में जेल में हैं। कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी इसी मामले में जेल भेजे गए हैं।
अप्रैल में हुई थी पूछताछ
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब इस मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले सीबीआई ने अप्रैल में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की थी। तब लगभग 9 घंटे से अधिक वक्त सीबीआई के सामने अरविंद केजरीवाल से 56 सवाल पूछे गए थे। हालांकि केजरीवाल ने कहा था कि सीबीआई के हर सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने शराब नीति मामले में किसी भी घोटाले से इनकार किया। साथ ही यह भी कहा कि पूरा मामला राजनीतिक द्वेष का है।