दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में ED के समन पर स्टे लगाने से इनकार करते हुए अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी है। ED द्वारा लगातार किए जा रहे समन के बीच अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और ED द्वारा भेजे जा रहे समन पर स्टे लगाने की मांग की थी।
बता दें कि ED ने अब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब तक आठ बार समन भेजा है और केजरीवाल ED के सामने अब तक हाज़िर नहीं हुए हैं। केजरीवाल ने बार बार ED से हीं उलटे सवालों की लिस्ट भेजते हुए उनसे जवाब माँगा है और इन सवालों की सूची को हीं अपने न हाज़िर होने के दलील के तौर पर पेश करते आए हैं।
इधर सेशन कोर्ट से भी सीएम केजरीवाल को फिलहाल अंतरिम राहत नहीं मिली है। सेशन कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि अंतरिम राहत के लिए ट्रायल कोर्ट का रुख करें।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम की बेटी गिरफ्तार
इधर दिल्ली शराब घोटाला मामले में BRS नेता और एमएलसी के कविता को गिरफ्तार किया गया है। के कविता तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी हैं। ED ने आज शुक्रवार को के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर छपेमारी की थी।