अब तक कि सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तरफ से नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। वहीं कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि सरकार बदले की भावना में पूरी तरह से अंधी हो गई है। वहीं कांग्रेस को डराने के लिए ऐसा किया जा रहा है, लेकिन हम किसी से नहीं डरेंगे और न ही किसी के सामने झुकगें। हम इस स्थिति का डटकर सामना करेंगे। हालांकि आपको बता दें कि ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आठ जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।