[Team Insider]: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे में कुल 6 करोड़ बरामद हुए हैं। इसमें 4 करोड़ कैश हैं। मुख्यमंत्री के भतीजे भूपिंदर सिंह के लुधियाना स्थित ठिकानों पर छापा पड़ा है। भूपिंदर के सहयोगी के घर भी ईडी ने छापेमारी की है। इसमें संजीप कुमार के यहां से 2 करोड़ रुपए मिले हैं। ईडी ने अवैध खनन के मामले में यह छापेमारी की है।
10 जगहों पर छापा, मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने चंडीगढ़, मोहाली, पठानकोट, लुधियाना समेत 10 जगहों पर छापेमारी की है। इसमें 6 करोड़ से अधिक रुपए की बरामदगी हुई है। अधिकारियों ने मनी लाँड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है।
2018 में मामला आया था संज्ञान में
2018 में अवैध रेत खनन का मामला संज्ञान में आया था। एक एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई शुरू हुई थी। एफआईआर में कुछ कंपनियों और लोगों को आरोपी बनाया गया था। जांच में खुलासा हुआ था कि बालू खनन बिना अनुमति के हो रहा था। सख्ती के बाद बालू माफियाओं ने खनन बंद कर दिया था। तब मालिकपुर, बुर्जथल दास, बरसाल, लालेवाल, मंडाला और खोसा में खनन चल रहा था।
मुख्यमंत्री चन्नी ने दी सफाई
भतीजे के घर ईडी की छापेमारी पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी हुई थी। वैसे ही हमारे रिश्तेदारों के घर छापेमारी हो रही है। हम इसका सामना करेंगे। इससे दबाव में आने वाले नहीं हैं।