[Team Insider]: असम में एक बुजुर्ग ने नागरिकता साबित नहीं कर पाने पर आत्महत्या कर ली है। कई महीनों से बुजुर्ग नागरिकता साबित करने की कोशिश कर रहा था।
मोरिगांव जिले की घटना
मोरिगांव जिले में बुधवार की रात मानिक दास ने घर के पास ही एक पेड़ से झूलकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों का कहना है कि वह नागरिकता साबित करने को लेकर मानसिक रूप से परेशान थो। भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए उन्हें ट्रिब्यूनल के चक्कर काटने पड़ रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है। परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
परिवार का आरोप
मानिक दास के घर वालों ने कहा कि बुजुर्ग के खिलाफ फॉरेन ट्रिब्यूनल-2 में केस चल रहा था। यह केस वर्षों से चल रहा है। अब पुलिस ने उन्हें आखिरी नोटिस भेजा था। उन पर केस भी दर्ज हो चुका था। बेटी ने बताया कि मानिक का नाम एनआरसी में था। उनके पास पैन और आधार कार्ड थे। इनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं।
यह भी पढ़ें : लालू यादव के दामाद पर एफआईआर दर्ज, राहुल यादव ने की ये गलती