चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। शिकायत में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।
आप ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर चुनावी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। साथ ही, पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में बदलाव और कटौती को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को इस मामले की गहन जांच करने, तथ्यों का पता लगाने और आदर्श आचार संहिता के अनुसार तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। आयोग ने यह भी कहा है कि जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट जल्द से जल्द आयोग को सौंपी जाए।
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र, जो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्वाचन क्षेत्र भी है, पर सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है और ऐसे में यह शिकायत चुनावी माहौल को और तीखा बना रही है।