2024 के बचे हुए दिनों में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। इसमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होना है। इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग 16 अगस्त को दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा। संभावना है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव का शेड्यूल आयोग द्वारा जारी किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। 14 अगस्त को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ चुनाव आयोग ने सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक भी की है। जबकि 9 अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। आपको बता दें कि 11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था।
जिन राज्यों में अभी चुनाव होना है, उसमें सबसे पहले मियाद जम्मू कश्मीर की है। चूंकि कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का निर्देश दिया है। इसके बाद हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर तक है। जबकि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक है। वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 तक है।