इस वक्त की बड़ी खबर इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से जुड़ी हुई सामने आ रही है। तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6E897 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इसके पीछे का कारण तकनिकी खराबी को बताया जा रहा है। बता दें कि इस फ्लाइट ने बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी। टेक ऑफ के थोड़े देर बाद ही उसमें कुछ तकनिकी खराबी आ गई, जिस वजह से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
सभी यात्री सुरक्षित
इस फ्लाइट में कुल 137 यात्री सवार थे। नागरिक विमानन महानिदेशालय ने बयान जारी कर बताया है कि विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि विमान में किस तरह की तकनिकी खराबी आई है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसी खबर है कि सभी यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने के तैयारी चला रही है।
जस्टिस अनंत बिजय सिंह की मां का निधन, लव कुश घाट पर हुआ अंतिम संस्कार