इस वक्त की बड़ी खबर केरल से सामने आ रही है। जहां तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। फ्लाइट में कुछ तकनिकी खराबी आने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस फ्लाइट ने तिरूचिरापल्ली से शारजाह के लिए उड़ान भारी थी, जिसमें कुल 154 यात्री सवार थे। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बेंगलुरु से वाराणसी के लिए भरी थी उड़ान
एक हफ्ते में दूसरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार करीब एक हफ्ते पहले ही दुबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट की भी तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। उसमें भी कुछ तकनिकी खराबी ही हुई थी। दूसरे फ्लाइट से यात्रियों को दुबई भेजा गया था। एक सप्ताह के बाद फिर से फ्लाइट में में तकनिकी खराबी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। विमान में सवार सभी पैंसेजर सेफ हैं। फिलहाल एयर इंडिया के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं