गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। आज यानी गुरुवार को पहले चरण के लिए मतदान भी हो रहा है। वहीं दूसरी ओर सभी पार्टियां दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपना दमखम दिखाने में जुट गई है। नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी के जरिए वार पलटवार तेज हो गया है। वैसे तो अलग-अलग मुद्दों को लेकर एक दूसरे पर नेता आरोप मढ़ते रहते हैं। पर गुजरात के चुनाव में सारी लड़ाई मान और अपमान की राजनीति की ओर मुड़ गई है। सियासी बयानबजी में राम और रावण की भी एंट्री हो गई है। दरअसल इसकी शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान से हुई। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से कर दी। वही उनके बयान पर खुद प्रधानमंत्री मोदी ने पलटवार किया है।
फोरलेन के रास्ते से कब्रिस्तान हटाने पर अड़े गिरिराज सिंह, आंदोलन करने की बात कही
“जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना कमल खिलेगा”
गुजरात के कलोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने खड़गे के बयान पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करती है। अयोध्या में बन रहे राममंदिर को भी नहीं मानती है। ये लोग रामसेतु के विरोध में भी बोलते हैं। लेकिन जब मुझे गली देना होता है तो वोलोग रामायण के ही किरदार रावण का जिक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुझे गाली देने कि होड़ मची हुई है। कोई कहता है मोदी कुत्ते की मौत मरेगा, तो कोई कहता है मोदी हिटलर की मौत मरेगा जबकि कोई राक्षस, रावण और कॉकरोच कहता है। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वो जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा।