हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा था, लेकिन नतीजों ने सबको चौंका दिया। हरियाणा के चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस ने फिर एक बार हार की ठीकरा ईवीएम के सिर पर फोड़ा है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा के संदर्भ में हम चुनाव आयोग से दोपहर से लगातार शिकायत कर रहे हैं। उनसे जवाब आया और हम उसका भी जवाब दे रहे हैं। हम सब शिकायत लेकर चुनाव आयोग के सामने कल या परसों पेश करेंगे।
जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा में नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित, पूरी तरह से आश्चर्यजनक और विरोधाभासी हैं। यह जमीनी हकीकत के खिलाफ है। यह हरियाणा के लोगों की सोच के विपरीत है, जो बदलाव के लिए थे। मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों में, हमारे लिए आज घोषित परिणामों को स्वीकार करना संभव नहीं है। हरियाणा चुनाव के नतीजे हमें अस्वीकार्य है क्योंकि ये लोकतंत्र की हार हुई है और तंत्र की जीत हुई है।
हरियाणा चुनाव के नतीजे से बिहार बीजेपी में उत्साह… दिलीप जयसवाल ने कह दी बड़ी बात
उन्होंने आगे कहा हमें कम से कम तीन जिलों में वोट काउंटिंग और ईवीएम से जुड़ी गंभीर शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें अभी भी आ रही हैं। हमने हरियाणा में अपने वरिष्ठ सहयोगियों से बात की है और यह जानकारी एकट्ठा की जा रही है। हमें उम्मीद है कि हम इसे कल या परसों चुनाव आयोग के सामने पेश करेंगे। हम समय मांगेंगे। हमारे उम्मीदवारों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। हम इसे चुनाव आयोग के संज्ञान में लाएंगे और हमने आज हरियाणा में जो देखा है वह हेरफेर की जीत है, लोगों की इच्छा को कुचलने की जीत है और यह पारदर्शी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की हार है।