उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान साथ पांचों राज्यों में मतदान समाप्त हो गया है। अब दो दिन बाद मतदान का रिजल्ट आएगा। इससे पहले सोमवार को अलग-अलग चैनलों के एक्जिट पोल जारी हुए। इसके मुताबिक आप और बीजेपी राज्यों में सरकार बनाने जा रही है।
राज्य सीट——– मेजॉरिटी——-सिंगल
उत्तर प्रदेश——-403——–202———–बीजेपी
पंजाब————117——-59———–आप
गोवा————–40——-21———–बीजेपी/कांग्रेस
मणिपुर————60——–31———-बीजेपी
उत्तराखंड———-70———36———–बीजेपी
यूपी में सपा को मिल सकती हैं 150 सीटें
अलग-अलग टीवी चैनलों के एक्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा दोबारा सरकार बनाएगी। वहीं, समाजवादी पार्टी को 150 सीटें मिल सकती हैं। जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलती दिख रही है। सत्ताधारी कांग्रेस को सिर्फ 25 सीटें मिलने के दावे हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। गोवा में भी इन दोनों पार्टियों में कड़ा मुकाबला है। मणिपुर में बीजेपी को जितनी सीटें मिलती नजर आ रही हैं, उसकी आधी कांग्रेस को मिल रही है।