भारत में मंकीपॉक्स के मामलों में वृद्धि हो रही है। आज यानी 2 अगस्त को एक और मामला सामने आया है। केरल में मंकीपॉक्स से संक्रमित नए मरीज की पुष्टि हुई है। इसी के साथ भारत में मंकीपॉक्स का मामला बढ़ कर पांच हो गया है।
UAE से लौटा था भारत
नया संक्रमित 30 वर्षीय व्यक्ति है। जो 27 जुलाई को 30 वर्षीय UAE से भारत लौटा था। वह केरल के कालीकट हवाई अड्डे पर विमान से उतरा था। फिलहाल उसका इलाज मलप्पुरम जिले में एक अस्पताल में चल रह है। बता दें कि कल ही मंकीपॉक्स की वजह से केरल के ही एक मरीज की मौत हो गई थी। वह भी UAE से ही भारत लौटा था। फ़िलहाल जान गवाने वाले मरीज के संम्पर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided