कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की पत्नी ने उनके ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। जिसके लिए उसने केस भी दर्ज किया है. बता दें उमंग सिंघार की पत्नी ने विधायक पर दुष्कर्म, मारपीट कर अभद्र व्यवहार, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जैसा आरोप लगाया है। जिसके बाद नौगांव पुलिस ने इन सभी आरोपों के आधार पर उमंग सिंगार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
शारीरिक संबद्ध बनाने के बावजूद शादी करने से था इनकार
बता दें कि कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की पत्नी ने आरोप पत्र में पति के ऊपर दुष्कर्म, मारपीट कर अभद्र व्यवहार, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जैसे बातों का जिक्र किया है। उन्होंने पत्र में लिखा हैं कि मैं PWD के पीछे धार में रहती हूं। मेरे पति उमंग सिंघार से मेरी जान पहचान एक प्रोग्राम के जरिए हुई थी। इसके बाद उमंग सिंघार से फोन पर बातचीत होने लगी। जिस दौरान विधायक ने मुझसे कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा, इसलिए अब तुम मेरे साथ मेरे घर रहने चलो। इसके बाद मैं भोपाल और धार में उनके साथ रही। यहां पर उमंग सिंघार ने मुझे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन, जब मैं उससे शादी करने को कहा तो आनाकानी करने लगे। फिर पत्नी ने कहा कि मेरे इतने शरीक शोषण के बावजूद भी तुम शादी के लिए मना कर रहे हो। मैं तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करूंगी।
MLA का अलग आरोप
इस बात को सुन कर विधायक ने उमंग सिंघार ने मुझसे दिनांक 16 अप्रैल 2022 को भोपाल में शादी कर ली। शादी के बाद उसका बर्ताव मेरे साथ बदल गया। वे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। मेरे अश्लील वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल करता था। जिसके बाद मैंने पहले जबलपुर थाने में शिकायत की थी, जहां से धार पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद धार पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।
वही इस मामले में विधक का कहना है कि विवाह के बाद से ही पत्नी मुझे ब्लैकमेल कर रही है, उसने धमकी दी है कि 10 करोड़ रुपये दो वरना तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगी। बता दें कि आदिवासी विधायक उमंग सिंघार MP की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे हैं। इसके साथ ही सिंघार धार जिले की गंधवानी विधानसभा से 3 बार विधायक बन चुके हैं। सिंघार कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव के साथ ही कई प्रदेशों के प्रभारी भी हैं।