हरियाणा के गुरुग्राम के एक मकान में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है। यह आग सरस्वती एनक्लेव स्थित एक मकान में लगी। दरअसल देर रात सरस्वती एनक्लेव के जे ब्लॉक स्थित मकान के कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। हादसे में कमरे में सो रहे चार युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चारों मृतक बिहार के रहने वाले थे और गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में रहते थे। वे जे ब्लॉक हवा महल के नजदीक एक कमरे में किराए पर रहते थे। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘हरियाणा के गुरुग्राम में एक मकान में आग लगने से चार बिहारवासियों की हुई दुःखद मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। सरकार अविलंब पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद करें।’
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह हादसा सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में शुक्रवार देर रात साढ़े 12 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक,शुक्रवार की देर रात साढ़े 12 बजे सरस्वती एनक्लेव के जे ब्लॉक स्थित मकान में आग की लपटें उठती दिखाई दीं। अंदर से घर का दरवाजा बंद था। आशंका जताई जा रही है कि हादसे के वक्त शायद परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे, इसी वजह से उन्हें आग लगने की भनक तक नहीं लगी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है। चारों के नाम अमन, साहिल, नूर आलम और मोहम्मद मुश्ताक हैं। चारों दोस्त थे। अमन की उम्र 17 साल, वहीं साहिल 22 वर्ष का था। नूर आलम की उम्र 27 साल बताई जा रही है। वहीं, मोहम्मद मुश्ताक की उम्र 28 वर्ष है। चारों बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं। मुश्ताक और नूर एक गारमेंट फैक्ट्री में टेलर की नौकरी करते थे। साहिल गुरुग्राम घूमने के इरादे से आया था। वहीं, अमन 10वीं में पढ़ाई करता है।