केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार सरकार बन चुकी है। पिछले दो चुनावों में अपने दम पर बहुमत लाने वाली भाजपा तीसरी बार चूकी जरुर लेकिन साथियों-सहयोगी दलों के सहारे सरकार बना ली। अब मोदी सरकार 3.0 की पहली परीक्षा शुरू होनी है यानि नई सरकार का पहला संसद सत्र होना है। इसकी शुरुआत 24 जून से हो रही है। 10 दिनों के इस सत्र में 8 बैठकें होंगी और सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा। इस संसद सत्र में 10 ऐसे बड़े काम होने हैं, जिस पर सबकी नजर होगी।
- सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब राष्ट्रपति भवन जाकर शपथ लेंगे।
- 24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे।
- 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा।
- 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी।
- सत्र के आखिरी दो दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव लाएगी और दोनों सदनों में चर्चा होगी।
- सदन में इस बार NEET में हुई गड़बड़ी पर हंगामा भी हो सकता है।
- 10 साल बाद पहली बार पीएम मोदी के सामने मजबूत विपक्ष होगा और भाजपा पहली बार मोदी की अगुवाई में बिना बहुमत के होगी।
- इसी सत्र में सरकार अपना बहुमत भी साबित करेगी।
- लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के उलट रिजल्ट आने पर शेयर मार्केट के गिरने पर भी हंगामा संभव है।
- NTA की उपयोगिता पर भी विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास कर सकते हैं।
Read Also : देवघर से गिरफ्तार छह आरोपियों का पटना में हो रहा है मेडिकल… जानिए सबका NEET Scam से कनेक्शन
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided