महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापठक का अंत विधानसभा के विशेष सत्र में होगा। मुंबई से शुरू हुआ राजनीतिक तूफान गुजरात के सूरत और असम के गुवाहाटी में खूब फला-फूला। अब महाराष्ट्र पर किसका हक, ये फैसले का वक्त आ चुका है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र में उद्धव ठाकरे को बहुमत सिद्ध करना होगा।
Read Also : महाराष्ट्र में सरकार टेस्ट देगी या नहीं, फैसला सुप्रीम कोर्ट करेगी
टाइमलाइन तय
राज्यपाल ने विशेष सत्र के लिए 30 जून का दिन तय किया है। पूरा टाइमलाइन तय है। राज्यपाल का स्पष्ट निर्देश है कि 30 जून को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया पूरी करनी है। यह पूरी कार्रवाई तब शुरू हुई जब भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस ने अविश्वास प्रस्ताव की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी।
कामाख्या मंदिर पहुंचे बागी
दूसरी ओर शिवसेना से बागी गुट फाइव स्टार ट्रिप के साथ टेम्पल रन में शामिल हो चुका है। एकनाथ शिंदे के साथ दूसरे बागी विधायक बुधवार, 29 जून को कामाख्या देवी के मंदिर पहुंचे। पूजा, अर्चना की और मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया। चर्चा है कि ये सभी विधायक फ्लोर टेस्ट से पहले तो मुंबई पहुंच जाएंगे लेकिन इनका रुट वाया गोवा होगा।