नई दिल्ली में आज से G20 समिट का आगाज हो गया है। पीएम मोदी ने सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत भारत मंडपम में किया। इसके बाद सभी मेहमानों की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वेलकम फोटोग्राफी हुई। 9 और 10 सितंबर को वैश्विक समस्याओं पर मंथन होना है। जी20 शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष और शीर्ष अधिकारी और कई देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग ले रहे हैं।
नरेंद्र मोदी देंगे वेलकम स्पीच
विदेशी मेहमानों का स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेलकम स्पीच देंगे। इसके बाद नेताओं की मुलाकातों का दौर भी शुरू हो जाएगा। सुबह 10.30 बजे भारत मंडपम में बनाए गए भव्य समिट हॉल में जी20 का पहला सेशन आयोजित किया जाएगा। इस सेशन का नाम वन अर्थ रखा गया है। थीम के मुताबिक ही इस मुद्दे पर विचारों का आदान-प्रदान देखने को मिल जाएगा। इसके बाद सभी नेताओं के लिए लंच का इंतजाम किया गया है। लंच दोपहर डेढ़ बज तक चलेगा, उसके बाद नेताओं की द्विपक्षीय मुलाकातें होंगी।
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक बोले- मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का स्वागत शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जय सियाराम के उद्घोष के साथ किया। साथ ही कहा- ‘हम आपका स्वागत भारत के दामाद के रूप में भी कर रहे हैं।’ इसके बाद सुनक ने कहा- मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं।