राजस्थान में चुनावी मौसम आने में बस कुछ ही महीनों का समय बचा है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों की सिलसिले में लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं। राजस्थान में केंद्र सरकर से जुड़ी योजनाओं से जुड़े एक कार्यक्रम में कुछ समय पहले सीएम अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री दोनों एक मंच पर दिखे थे। दोनों ने संबोधन भी किया था। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के सामने ही अशोक गहलोत ने राजस्थान को लेकर कई मांगे रखी थी।
आज भी केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ा एक कार्यक्रम राजस्थान के सीकर में था। अब इस कार्यक्रम को लेकर विवाद भी हो रहा है। सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि इस कार्यक्रम में से उनके भाषण को हटा दिया गया। जिसका जवाब प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दिया गया।
अविश्वास प्रस्ताव में लगा विपक्ष, तीसरी बार PM बनने की गारंटी दे रहे मोदी
CM अशोक गहलोत का आरोप
दरअसल पीएम मोदी ने आज राजस्थान के सीकर में से नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त ट्रांसफर किया। इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत शामिल नहीं हुए। गहलोत ने कार्यक्रम से पहले एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है।
इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।” साथ ही उन्होंने भी लिखा कि “मैं इस कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से जो मांग रखता वो इस ट्वीट के माध्यम से रख रहा हूं। आशा करता हूं 6 महीने में की जा रही इस सातवीं यात्रा के दौरान आप इन्हें पूरी करेंगे।” इसके बाद अपने ट्वीट में एक-एक कर उन्होंने कई मांग की।
PMO की तरफ से जवाब
सीएम अशोक गहलोत के आरोप के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जवाब भी दिया गया। गहलोत के ट्वीट के जवाब में PMO के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा था ” श्री अशोक गहलोत जी, प्रोटोकॉल के अनुसार आपको विधिवत आमंत्रित किया गया था और आपका भाषण भी रखा गया था। लेकिन आपके ऑफिस ने बताया कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपकी गरिमामयी उपस्थिति भी रही है। आज के कार्यक्रम में भी आपका बहुत-बहुत स्वागत है। विकास कार्यों से जुड़ी पट्टिका पर आपका नाम भी प्रमुखता से अंकित है। हाल में आपको लगी चोट की वजह से अगर कोई शारीरिक परेशानी ना हो, तो कार्यक्रम में आप जरूर शामिल हों और इसकी शोभा बढ़ाएं।”
PM मोदी ने की गहलोत के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की
सीकर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भाषण वाले विवाद को लेकर कुछ भी नहीं कहा। लेकिन उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य का जरुर जिक्र किया। पीएम ने कहा, “राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। उनके पैरों में तकलीफ है। आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से नहीं आ पाए, मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामान करता हूं।”
PMO की प्रतिक्रिया पर फिर बोले गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने PMO की तरफ से की गई प्रतिक्रिया पर फिर से जवाब दिया। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है। एक बार फिर ट्वीट करते हुए सीएम अशोकक गहलोत ने लिखा कि ” माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था।
कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा। मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा एवं मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। अभी भी मैं राजस्थान के हित के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नॉन इनटरेक्टिव मोड पर शामिल रहूंगा। आपके संज्ञान के लिए पूर्व में प्राप्त मिनट टू मिनट एवं मेरे कार्यालय से भेजा गया पत्र साझा कर रहा हूं।”