रक्षाबंधन के बाद दुर्गा पूजा के मौके पर भी केंद्र सरकार ने एक बड़ा उपहार दिया है। मोदी कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया है। हालाँकि ये छूट सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा। इस छूट के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिर्फ 603 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। दरअसल 200 रुपये की सब्सिडी पहले से मिलाती थी जिसे अब बढाकर 300 कर दिया गया है।
कैबिनेट बैठक में फैसला
दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्ष में आज कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की अतरिक्त छूट देने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले रक्षा बंधन के मौके पर भी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की थी। उस समय गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी बढ़कर 400 रुपये कर दी गई थी। वहीं अब सब्सिडी 200 से बढ़ाकर 300 की गई है।