देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकर ने बड़ा फैसला लिया है। 14 मोबाइल मेसेजिंग ऐप्स को सरकार द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है। देश में अब इन मोबाइल मेसेजिंग ऐप्स का उपयोग नहीं किया जा सकता है। ऐसी जानकारी है कि इन ऐप्स का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा था। आतंकवादी इन ऐप्स के जरिए अपना संदेश उग्रवादियों तक फैला रहे थे और पाकिस्तान से इन पर ही उन्हें मेसेज मिल रहे थे। खुफिया और जांच एजेंसियों की सिफारिश पर सरकार की तरफ से इसके खिलाफ एक्शन लिया गया है।
पटना हाईकोर्ट ने रचा इतिहास, शराब मामले में 390 लोगों की जमानत
इन ऐप्स पर लगा बैन
सरकार ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 मोबाइल मेसेजिंग ऐप्स पर बैन लगाया है। जिसमें बीचैट, नैंडबॉक्स, आईएमओ, एलिमेंट, सेकंड लाइन, जांगी, थ्रीमा, एनिग्मा, मीडिया फायर और ब्रियार आदि शामिल है। जांच एजेंसियों ने सरकार को बताया कि ये ऐप्स देश की सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है। क्योंकि इसका इस्तेमाल आतंकवादियों के द्वारा किया जा रहा था। इन ऐप्स का कोई भी प्रतिनिधि भारत में नहीं है। ऐसे में इनसे जुड़ी शिकायत करना भी आसान नहीं है। जांच एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद सरकार ने इन ऐप्स पर बैन लगा दिया।