भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन जारी है। पहलवानों की मांग है कि जल्द से जल्द बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो। देश भर से कई लोग पहलवानों के समर्थन कर रहे हैं। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन भी पहलवानों के समर्थन में उतर गए हैं। महागठबंधन आज शाम को छह बजे पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकालेगी
आयकर गोलंबर से बुद्धा स्मृति पार्क तक कैंडल मार्च
बता दें कि महागठबंधन के सभी घटक दल एक साथ आज शाम को 6 बजे कैंडल मार्च निकालेंगे। कैंडल मार्च आयकर गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौक जाएगा और फिर वहां से बुद्धा स्मृति पार्क जाकर खत्म होगा। इस कैंडल मार्च को लेकर राजद के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने दी है। उन्होंने पहलवानों की मांग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
पहलवानों की मांग
बता दें कि पहलवान WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद ब्रिजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। पहलवानों ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पिछले कई दिनों से पहलवान अपनी मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। उनलोगों ने नए संसद के उद्घाटन के दौरान जंतर-मंतर से नए संसद भवन तक शंतिपूर्ण मार्च निकालना चाहा। लेकिन इस दौरान दिल्ली पुलिस से उनकी जमकर झड़प हो गई। दिल्ली पुलिस ने उन्हें संसद भवन तक जाने से रोक दिया। इसके बाद एकबार फिर से पहलवान प्रदर्शन करने उतर गए गए हैं।