[Team Insider]: पटना होते हुए गुवाहटी जा रही ट्रेन (Guwahati-Bikaner Express derailed) में बड़ा हादसा हो गया है। घटना बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुई है। हादसे में गुवाहाटी-बीकानेर (Train No 15633) एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गयी हैं। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है वहीं 20 यात्री घायल हुए हैं। भारतीय रेलवे ने मृतकों के लिए 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की है। जब यह हादसा हुआ तो घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। रेलवे ने मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सीएम ममता बनर्जी ने राहत और बचाव कार्य चलाए जाने का निर्देश दिया है।
शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल का दौरा करेंगे
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ”मैं कल सुबह साइट पर पहुंच रहा हूं। मौके पर मेडिकल टीम, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी स्थिति और बचाव अभियान का जायजा लिया। हमारा फोकस रेस्क्यू पर है”।
घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश
गुनीत कौर, चीफ पीआरओ, नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे, गुवाहाटी ने बताया कि दुर्घटना शाम 5 बजे के आसपास डोमोहानी और न्यू मयनागुरी में हुई। करीब 10 कोच प्रभावित हुए। तीन यात्रियों की मौत हुई है और वहीं 20 लोग घायल हुए हैं। मृतक को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये, मामूली रूप से घायल होने पर 25,000 रुपये। इसके साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका
दुर्घटनास्थल के दृश्य दिखाते हैं कि एलिवेटेड ट्रेन ट्रैक के बगल में पड़े कई क्षतिग्रस्त ट्रेन के डिब्बों के मलबे से लोगों को बचाया जा रहा है। स्थानीय लोगों और अन्य यात्रियों के साथ राहत और बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका है। रेलवे पुलिस ने पहले ही पटरी से उतरने वाली जगह पर तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
अचानक झटके के बाद कई डिब्बे पलट गए
यह ट्रेन राजस्थान के बीकानेर से चली थी। ट्रेन पटना होते हुए असम के गुवाहाटी जा रही थी। गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी के पास यह हादसा हो गया। ट्रेन का कोई स्टॉपेज नहीं था। घटना के समय यह मैनागुरी से गुजर रही थी। एक यात्री ने एक समाचार एजेंसी को बताया, “अचानक झटके के बाद कई डिब्बे पलट गए। कई लोग हताहत हुए हैं”।