चुनाव आयोग के खाली पदों पर अब ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू का नाम फाइनल हो गया है। चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक हुई। इस बैठक के बाद ये दोनों नाम तय हुए।
One Nation One Election : कोविंद कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट
कांग्रेस ने जताई नाराजगी
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए हुई बैठक में शामिल होने के बाद अधीर रंजन ने इस पर नाराजगी भी जताई है। उन्होंने कहा कि बैठक शुरू होने से 10 मिनट पहले 6 नाम मेरे पास आए। इस लिस्ट पर इतनी जल्दी फैसला करना संभव नहीं है। ये बस औपचारिकता है। अगर CJI होते तो बात अलग थी। अधीर रंजन ने बताया कि मीटिंग से पहले उन्हें सुखबीर सिंह संधू, ज्ञानेश कुमार, उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, इंदीवर पांडे और गंगाधर राहत के नाम सौंपे गए थे।