ज्ञानवापी में शृंगार गौरी की हर दिन पूजा और अन्य विग्रहों के संरक्षण की मांग पर छह और सात मई की कार्यवाही की रिपोर्ट कोर्ट में दे दी गई है। तत्कालीन अधिवक्ता आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी है। इसमें कहा गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद की पिछली दीवार पर शेषनाग और देवी-देवताओं की कलाकृति है। इसकी तस्वीर और वीडियो फुटेज भी बताया गया।
दो पेज की है पूरी रिर्पोर्ट
कोर्ट में सौंपी गई रिपोर्ट 2 पेज की है। इसमें बताया गया है कि छह मई की जांच में चौथी आकृति मूर्ति के रूप में प्रतीत हो रही है। उस पर सिंदूर का मोटा लेप लगा हुआ है, जिसके आगे दीप जलाने के उपयोग में लाया गया गंउखा में फूल रखे हैं। पूरब दिशा में बैरिकेडिंग के भीतर एवं मस्जिद की पश्चिमी दीवार के बीच मलबा है। यह शिलापट्ट भी उन्हीं का हिस्सा मालूम पड़ता है। इस पर उभरी हुईं कलाकृतियां मस्जिद की पश्चिम दीवार पर उभरी कलाकृतियों से मेल खाती दिख रही हैं।