इस वक्त की बड़ी खबर ज्ञानवापी मामले से जुड़ी हुई सामने आ रही है। कोर्ट ने इस मामले में आज सुनवाई को टाल दिया है। दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर आज फैसला आना था। पर कोर्ट ने फैसले 11 अक्टूबर को तक टाल दिया है।
ये भी पढ़े: जयप्रकाश नारायण के गाँव में कई परियोजनाओं का CM नीतीश ने किया लोकार्पण
हिंदू पक्ष ने दायर की थी याचिका
हिंदू पक्ष ने कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग करने की मांग की थी। इसी को लेकर आज कोर्ट में फैसला होने वाला था। बीते दिन गुरुवार को ही इसे लेकर सुनवाई पूरी हो चुकी है। जिसके बाद जिला जज ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। आज इसे लेकर फैसल सुनाया जा सकता था पर सुनवाई टाल दी गई। बता दें कार्बन डेटिंग के जरिए इस बात का पता लग सकता है कि शिवलिंग का निर्माण कब हुआ था।
वाराणसी में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
जब से ज्ञानवापी मामले को लेकर सुनवाई शुरू हुई है तभी से वाराणसी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताकि किसी प्रकार का कोई संप्रदायिक तनाव ना फैले। फैसले को लेकर वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। वाराणसी स्टेशन, विश्वनाथ मंदिर से लेकर कोर्ट परिसर तक सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया।