डोमिनिका (Dominica) ने पीएम मोदी को कोविड काल में किए गए उनके कार्यों के लिए अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है। कोरोना केसमय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े फैसले लिए थे। इसमें महामारी से जूझ रहे दूसरे देशों को वैक्सीन और दवाएं पहुंचाना भी शामिल था। पीएम मोदी के इन्हीं कार्यों को देखते हुए डोमिनिका राष्ट्रमंडल ने अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का फैसला लिया है।
बिहार के साथ सौतेला व्यवहार न करें पीएम मोदी… पटना से रांची के लिए रवाना हुए तेजस्वी यादव
बता दें कि डोमिनिका नॉर्थ अमेरिकी महाद्वीप के केरिबियन क्षेत्र में मौजूद एक देश है। इस देश ने कोरोना काल में उनके देश के लिए किए गए पीएम मोदी के कार्यों को देखते हुए उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने का फैसला लिया है।
इस सम्मान का नाम डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर है. यह खास सम्मान कोरोना महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके योगदान और भारत और डोमिनी के बीच साझेदारी को मजबूत करने के उनके समर्पण को और भी मजबूती देगा।